जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फाल्गुनी महादेवा मेला की तैयारी सम्बन्धी बैठक आयोजित

कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में फाल्गुनी महादेवा मेला की तैयारी सम्बन्धी बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बैरीकेटिंग, अभरन व बोहनिया तालाब की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था, शौचालय, जलापूर्ति, कूड़ादान, खोया पाया केन्द्र, विद्युत, एम्बुलेंस आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि महादेवा मेला के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाये, साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने काम को जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि महादेवा मेले में स्वच्छता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा। किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाये, इसके लिए समय-समय पर तैनात किये गये अधिकारियों/कर्मचारियों को भ्रमण पर रहना अनिवार्य है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ0अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से कार्य को सकुशल पूरा करेगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, उपजिलाधिकारी फतेहपुर पंकज कुमार, उपजिलाधिकारी रामनगर, अपर पुलिस अधीक्षक आरएसगौतम, सीओ रामनगर, अपर जिलासूचना अधिकारी आरती वर्मा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।