18 गोकुल गांवों के पशुपालकों को मिलेंगी सुविधाएं

गोण्डा
किसानों की आय को दोगुना करने और दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालन को मुख्य माध्यम बनाया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से गोकुल गांवों में चयनित कर वहां के पशुपालकों को समृद्ध बनाने के साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए परसपुर ब्लॉक के 18 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।
इन गांवों के करीब 25 हजार पशुपालकों को योजना से जोड़कर उन्हें लाभ दिया जायेगा। इससे न केवल पशुपालकों की आय बढ़ेगी बल्कि उनका भविष्य भी सुरक्षित हो सकेगा।परसपुर ब्लॉक में चयनित 18 ग्राम पंचायतों के पशु पालकों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी।
बता दें कि परसपुर की कुल 68 ग्राम पंचायतों के पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने वाले अच्छी नस्ल के पशुओं को रखने के लिए तथा जानकारी देने के लिए दो पशु चिकित्सालय व एक पशु सेवा केंद्र की स्थापना सरकार की ओर से की गयी है।
मंगुरा बाजार के पशु सेवा केंद्र पर तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉ. द्वारिका नाथ पांडेय ने बताया कि पशु पालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए यहां की ग्राम पंचायतों को गोकुल ग्राम में चयनित करने का आदेश जारी किया है। ग्राम पंचायत स्तर पर ही टीकाकरण निशुल्क कराया जायेगा। दुधारू पशुओं की देखभाल व उन्नत नस्ल की गाय व भैंस पालन के लिए परामर्श निशुल्कपशु पालकों को मिलेगा।
कृत्रिम गर्भाधान निशुल्क कराया जायेगा। इन चयनित गोकुल ग्राम पंचायतों में पैरावेट की सेवायें भी ली जायेंगी। जो चिकित्सक की देखरेख में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायतों मे एक-एक वैक्सीनेटर व एक-एक हेल्पर की तैनाती की जायेगी। जो ग्राम पंचायतों मे प्रत्येक, छमाही पशुओं का निशुुल्क टीकाकरण करेंगे।