शिकायतो के समाधान में विशेष रुचि ले अधिकारी-जिलाधिकारी

देवरिया। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और उसके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस दौरान कुल 111 मामले आये, जिसमें से 3 मामले मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा शेष अन्य को संबंधित विभागो को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित किये जाने के निर्देश के साथ उन्हे सौपा गया।
जिलाधिकारी श्री किशोर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे शिकायतो का निस्तारण त्वरित व गुणवत्ता के साथ वास्तविक रुप से करें। उन्होने कहा कि सभी विभाग प्राप्त शिकायतों व सन्दर्भो का समाधान विशेष रुचि लेकर समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करेगें। निस्तारण में किसी भी प्रकार का कोई विलम्ब अथवा हिलाहवाली नही होना चाहिये।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि जिन मामलो में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त रुप में आवश्यकता हो, वे टीम बनाकर मौके पर जाये व उसका समाधान सुनिश्चित करें। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवसो, थाना दिवसों आदि स्तरों पर प्राप्त होने वाले शिकायतो/समस्याओं का समाधान समयबद्वता के साथ करें।
इस दौरान ग्राम ईश्वरपुरा निवासी एक फरियादी ने अपने गांव के प्रधान के विरुद्ध शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र प्रस्तुत कर जाॅच कराये जाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी आनन्द प्रकाश को इस प्रकरण की जाॅच किये जाने का निर्देश दिया। ग्राम यद्दू परसिया के फरियादी द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण का मामला रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जाॅच कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।
लगडा बाजार के कोटेदार के विरुद्ध शिकायतीपत्र इस ग्राम के एक फरियादी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसकी जाॅच के लिये निर्देशित किया गया। इमामबडा से भभौली मार्ग की खराब स्थिति की शिकायत लाई गई, जिस पर अधिशासी अभियंता पी0डब्लू0डी0 को संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश के साथ प्रकरण को सौपा गया।
इस तहसील दिवस में 111 मामले आये जिसमें से राजस्व विभाग के 53 व पुलिस विभाग के 21, विकास के 9, शिक्षा विभाग की एक तथा अन्य विभागो से संबंधित कुल 27 मामले पंजीकृत हुए। राजस्व विभाग के 3 मामलो का समाधान किया गया। शेष अन्य प्रकरणों को संबंधित विभागो को निस्तारण के लिये सौपा गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, प्रभागीय निदेशक समाजिकी वानिकी पी0के0गुप्ता, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 महेश नारायण पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, उप निदेशक कृषि डा0ए0के0मिश्र, तहसीलदार, नायब तहसीलदार गण व अन्य विभागो के संबंधित अधिकारी गण, खण्ड विकास अधिकारी थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहें।
तहसील दिवस उपरान्त जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ आगामी शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत दुग्धदेश्वर मन्दिर व मेला परिसर का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं के भीड को लेकर कोई असुविधा न हो तथा सुरक्षा का पुख्ता ईन्तजाम हो, इसके लिये बैरिकेटिंग, पार्किंग आदि का समुचित व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया।
उन्होने उप जिलाधिकारी रुद्रपुर एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकाय रुद्रपुर को सभी एहतियाती उपायो को अपनाते हुए जन सुविधाओं के दृष्टिगत पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया। उन्होने उप जिलाधिकारी को व्यवस्थाओं का अनुश्रवण भी सुनिश्चित करते रहने को कहा