न्यू आदर्श नगर में 15 लाख 68 हजार लागत की डब्ल्यू.बी.एम रोड का विधायक ने किया भूमिपूजन

न्यू आदर्श नगर में 15 लाख 68 हजार लागत की डब्ल्यू.बी.एम रोड का विधायक ने किया भूमिपूजन
Spread the love

ग्वालियर

वार्ड-19 के अंतर्गत न्यू आदर्श नगर में 15 लाख 68 हजार की लागत से बनने जा रही डब्ल्यू.बी.एम रोड का सोमवार को विधायक श्री मुन्नालाल गोयल द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया । इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने कहा कि न्यू आदर्श नगर का यह मार्ग कच्चा होने के कारण बरसात में दो-दो फुट पानी भर जाता था, जिससे क्षेत्रवासियों का आवागमन बन्द हो जाता । स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे, इसलिये जनभावनाओं एवं स्कूल जाने वाले बच्चों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यू.बी.एम. रोड का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

इस रोड के बन जाने से क्षेत्रवासियों को एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने चुनावों में जनादेश देकर अपना दायित्व पूरा किया है, अब मेरी बारी है । क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के लिये विकास का ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा । भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सर्वश्री दिनेश शर्मा, गौरव तिवारी, बबलू तोमर, अरूण कटारे, इस्लाम खां, दौलत खां, जोगेन्द्र यादव, मुरारी लाल ओझा, श्रीमती मंजू झा सहित सैंकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!