प्रीतम को ट्रायसाइकिल का सहारा मिला (खुशियों की दास्तां)

विदिशा
अस्थिबाधित 53 वर्षीय प्रीतम सिंह मालवीय को अब इधर उधर जाने में किसी अन्य के सहारे की जरूरत नही पडेगी अब स्वंय शासन से प्रदाय की गई ट्रायसाइकिल में बैठकर इधर उधर सुगमता से आ जा सकेंगे। विदिशा विकासखण्ड के प्रीतम सिंह ने जिला पंचायत सीईओ से मुलाकात कर ट्रायसाइकिल दिलाए जाने का आग्रह किया था।
आवेदक की शारीरिक स्थिति देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को मोबाइल पर निर्देश दिए कि आवेदक को एक ट्रायसाइकिल प्रदाय करें। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा ने बताया कि जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र से आवेदक प्रीतम सिंह को ट्रायसाइकिल प्रदाय की गई है।