किसानों के पंजीयन में तेजी लायें – कलेक्टर

किसानों के पंजीयन में तेजी लायें – कलेक्टर
Spread the love

जबलपुर

कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज रविवार की शाम उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर गेहूं खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंजीयन के लिए शेष अवधि में प्रतिदिन कम से कम 5 हजार किसानों का पंजीयन किया जाना चाहिए। श्री यादव ने किसानों से भी आग्रह किया है कि तय समय-सीमा 28 फरवरी तक अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करा लें।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि किसानों के पंजीयन के लिए यदि और भी केन्द्र प्रारंभ करने की आवश्यकता हो तो शीघ्र शुरू किये जायें। उन्होंने गेहूं के भंडारण के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री यादव ने कहा कि साइलो कैप के लिए भूमि के चयन को भी शीघ्र अंतिम रूप दिया जाये।

कलेक्टर ने अधिकारियों से उपार्जन और भुगतान से जुड़ी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण करने की हिदायत अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए टीम के तौर पर काम किया जाना चाहिए।
बैठक में समर्थन मूल्य पर उपार्जित अमानक धान के निराकरण की स्थिति पर भी चर्चा की गई। श्री यादव ने पूर्णत: अस्वीकृत करीब 90 हजार क्विंटल धान का तीन दिन के भीतर समितियों को उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपग्रेडेशन योग्य 1 लाख 75 हजार क्विंटल धान को सात दिन के भीतर समितियों के माध्यम से अपग्रेड करने की हिदायत भी दी। बैठक में बताया गया कि जिले में गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया के तहत अब तक लगभग 24 हजार किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी मौजूद थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!