शिक्षा स्तर सुधारने के लिए उठाये गये अनेक कदम- स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौधरी

- ग्राम बनवारी में विद्यालय भवन लोकार्पित
नरसिंहपुर
मध्यप्रदेश में छात्र- छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, यदि हम अच्छी शिक्षा देने में कामयाब हो गए, तो प्रदेश के विकास को कोई नहीं रोक सकता। शिक्षण स्तर सुधारने के लिए जहां शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, वहीं सुविधाओं का विस्तार भी निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उक्त आशय के विचार रविवार को जिले के सांईखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बनवारी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने व्यक्त किये। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन एवं छात्राओं की सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से हुआ।
ग्राम बनवारी में एक करोड़ 75 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्कूल भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मात्र 14 माह में हमने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए अनेक कदम उठाएं हैं। कापी चैकिंग, निरंतर निरीक्षण, अभिभावक संवाद एवं बैठकों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। हमने कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड की तर्ज पर प्रारंभ की है। एनसीआरटी कोर्स चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जायेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि खेलकूद, व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है।
श्री चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है कि हम इन्हें अवसर और सुविधाएं उपलब्ध करायें। आपने बताया कि अनेक शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से साउथ कोरिया भेजा जा रहा है एवं निरंतर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे मध्यप्रदेश को हम शिक्षा के क्षेत्र में देश में अव्वल बना सकें। आपने शिक्षकों को आव्हान किया कि वे शिक्षण में गुणवत्ता के लिए इमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए गाडरवारा विधायक श्रीमती सुनीता पटैल ने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए अपनी मांगे रखीं एवं बताया कि अनेक स्कूलों में शिक्षकों, फर्नीचर, बाउंड्रीबाल की कमी है व अनेक विद्यालयों को उन्नयन करने की आवश्यकता है। श्रीमती पटैल ने बताया कि इस विद्यालय की बाउंड्रीबाल के लिए 7.50 लाख, खेल मैदान के लिए 15 लाख और तालाब का विस्तारीकरण एवं घाट निर्माण कार्य के लिए करीब 15 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। साथ ही अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी। तेंदूखेड़ा विधायक श्री संजय शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में निजी विद्यालयों की तुलना में गुणवत्ता के साथ शिक्षा मिल रही है, जरूरत है कि शिक्षक, अभिभावक इस दिशा में आगे आये, जिससे शासन को व्यवस्था सुधारने में सरलता मिल सके।
पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा ने कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम सबकों भी इस दिशा में आगे आना होगा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक श्री मैथिलीशरण तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। शिक्षा व्यवस्था के साथ किसानों, युवाओं और महिलाओं के हितों के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं। पूर्व विधायक श्री दीनदयाल ढिमोले ने क्षेत्रीय समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए शासन- प्रशासन से इनके निदान कराने की मांग की।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री प्रीतम रूसिया एवं आभार प्रदर्शन श्री जीवन लाल ढिमोले ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य श्री डीके चतुर्वेदी ने नवनिर्मित भवन की लायब्रेरी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए, फर्नीचर एवं अन्य समस्याओं के लिए राशि उपलब्ध कराने की बात की। समारोह में पूर्व विधायक श्री सुरेश राय, श्री सुरेन्द्र पटैल मंझले भैया, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ श्री केके भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्री प्रदीप पटैल, श्री दिग्विजय सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि मंच पर मौजूद थे।
उक्त मौके पर डॉ. उमाशंकर दुबे, श्री बसंत चौरसिया, श्री बसंत डागा, श्री द्वारका प्रसाद चौकसे, श्री नरेन्द्र पटैल, श्री विनोद राजौरिया, राजेन्द्र पटैल, श्री रविशेखर जायसवाल, श्री छोटेराजा कौरव, श्री अशोक काबरा, श्री आकाश चौकसे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके इंग्ले, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री एसके कोष्टी के अतिरिक्त शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारी, शिक्षक, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में छात्र- छात्रायें मौजूद थी।
शिक्षकों का किया सम्मान
उक्त समारोह के दौरान गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी व अन्य अतिथियों ने किया। इसके अलावा तालाब का गहरीकरण एवं खेल मैदान का भूमिपूजन भी किया गया।
छात्रावास के लिए राशि स्वीकृत
कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि सांईखेड़ा उत्कृष्ट विद्यालय के लिए 100 बिस्तरीय छात्रावास स्वीकृत किया गया है। जिसमें बालक छात्रावास की लागत 3.85 करोड़ एवं बालिका छात्रावास की लागत 3.86 करोड़ रूपये है। साथ ही आपने सरस्वती वंदना करने वाली छात्राओं को दो- दो हजार रूपये देने की घोषणा की।
जगह- जगह हुआ स्वागत
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी का ग्राम बनवारी में प्रवेश करने पर बैंडवाजों के साथ स्वागत किया गया। वे जीप पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन करते रहे। इस दौरान अनेक स्थानों पर विभिन्न संगठनों के द्वारा उनका स्वागत किया गया।