बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनातंर्गत जिला स्तरीय कैरियर काउंसलिंग शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

होशंगाबाद

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनातंर्गत गत दिवस 22 फरवरी को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में विद्यालयीन/महाविद्यालयीन जिला स्तरीय कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मोहन सारवान, प्रभारी प्राचार्य शासकीय नर्मदा महाविद्यायल व्ही.सी.जोशी, तहसीलदार होशंगाबाद श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया, डॉ. नेहा भार्गव- चिकित्सक, सुश्री महिमा मिश्रा नायब तहसीलदार, श्री ललित सोनी नायब तहसीलदार, श्री एस.सी. हर्णे व्याख्याता, श्री व्ही.पी. गौर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, श्री प्रमोद गौर सीडीपीओ, श्रीमती प्रीति यादव सीडीपीओ, श्रीमती जयश्री रैकवार अंतराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी एवं जिला ब्राांड एम्बेसेडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं होशंगाबाद कांउसलर के रूप में उपस्थित रहें।

शिविर में कक्षा 09 वी से 12 वी तक की परियोजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत बालिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की रूपरेखा का परिचय श्री प्रमोद गौर द्वारा बताई गई। कैरियर चयन हेतु उपस्थित परामर्शदाताओं द्वारा काउंसलिंग शिविर में बताया कि वे सभी साधारण परिवार से है और कैरियान चयन हेतु उन्होंने अपनी रूचि, योग्यता एवं क्षमता अनुरूप प्रयास किए और निश्चित ही सफलता प्राप्त की। उन्होने बताया कि कैरियर में लक्ष्यों का निर्धारण आत्म मूल्याकंन उपरांत अपनी क्षमता अनुसार किया जाना किया जाना चाहिए। कक्षा दसवी, बारहवी एवं स्नातक स्तर, विद्यार्थी जीवन ऐसे पडाव है जहॉ कैरियर का निर्धारण आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए। सभी परामर्शदाताओं ने अपने व्यक्तिगत जीवन, कैरियर में सफलता हेतु किये गए सार्थक प्रयासों एवं कार्य क्षेत्र के अनुभव साझा कर उपस्थित प्रतिभागीयों को अभिप्रेरित किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!