बच्चे उत्साह से बाल शिक्षा केन्द्र में ले रहे है भाग (खुशियों की दास्तां)

बच्चे उत्साह से बाल शिक्षा केन्द्र में ले रहे है भाग (खुशियों की दास्तां)
Spread the love

होशंगाबाद

शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रारम्भिक बाल्यावस्था देख-रेख (ईसीसीआई) का क्रियान्वयन किया गया है। जिसके अंतर्गत होशंगाबाद जिले के विकासखंड सोहागपुर के आंगनवाडी केन्द्र गोड़ीखेडीमाल का चयन किया गया। आंगनवाडी केन्द्र के बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित होने से केन्द्र में बच्चों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। बाल शिक्षा केन्द्र इतना आकर्षक बना है कि, बच्चे उत्साह से केन्द्र में भाग ले रहे है। आकर्षक एवं सर्वसुविधा युक्त बाल शिक्षा केन्द्र में पालक अपने बच्चों को नियमित रूप से भेजने लगे है एवं बच्चे भी नियमानुसार आंगनवाडी केन्द्र में उपस्थित हो रहे है।

बाल शिक्षा केन्द्र में बच्चों को नियमित नाश्ता, भोजन के साथ औपचारिक शिक्षा, चित्रकला, खेल-खिलौनो एवं खेल-खेल में पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। केन्द्र में प्रत्येक शनिवार बाल सभा एवं माह के दूसरे मंगलवार बाल चौपाल का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों के माता-पिता को आंमत्रित कर उनके बच्चों की प्रतिभा एवं उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी जाती है। केन्द्र में प्रथम सोमवार को टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें शून्य से 5 वर्ष के बालक बालिकाओं एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाता है। जिसमें आंगनवाडी कार्यकर्ता के द्वारा स्थायी पोषण सामाग्री एवं पोषण से संबंधित प्रदशर्नी भी लगाई जाती है। ग्रामीण जन भी ग्राम में बाल शिक्षा केन्द्र के खुलने एवं बच्चों के ग्राम में रहकर पढने से अत्यंत प्रसन्न है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!