रबी विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत गेहूं पंजीयन के लिए निर्धारित 131 केन्द्रो पर किसान गेहूं के अतिरिक्त चना, मसूर, सरसो के भी पंजीयन 28 फरवरी तक करा सकेंगे

Spread the love
  • इसके अलावा किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर भी पंजीयन करा सकेंगे – कलेक्टर

होशंगाबाद

कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने जिले के कृषको से कहा है कि वे जिले में रबी विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत गेहूं विक्रय हेतु निर्धारित 131 केन्द्रो पर गेहूं के अतिरिक्त चना, मसूर, सरसो के भी पंजीयन 28 फरवरी तक पंजीयन केन्द्रो के अलावा भू-स्वामी / किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप एवं पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर भी पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की है कि वे समयसीमा में अपनी फसल विक्रय हेतु पंजीयन कराए। किसान भाई उपार्जन केन्द्रों पर प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में अपना पंजीयन अवश्य कराए।

निर्धारित 131 पंजीयन केन्द्रो में तहसील होशंगाबाद में 10, डोलरिया में 9, बाबई में 17, सोहागपुर में 18, पिपरिया में 10, बनखेड़ी में 14, इटारसी में 14 एवं तहसील सिवनीमालवा में 39 पंजीयन केन्द्र निर्धारित है। किसान इन केन्द्रो पर गेहूं के अतिरिक्त चना, मसूर, सरसो के भी पंजीयन 28 फरवरी तक करा सकते हैं। पंजीयन केन्द्रो के अलावा भू-स्वामी / किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप एवं पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर भी पंजीयन करा सकते हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!