जिले में विकास की अपार संभावनाएं : श्री तेजस्वी एस. नायक

- टीम वर्क से करेंगे कार्य- कलेक्टर श्री राकेश सिंह
बैतूल
जिले से स्थानांतरित कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने कहा कि बैतूल जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां के लोग अच्छे हैं। सरकारी अधिकारियों को मिलजुलकर यहां विकास के कार्यों को गति देने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जिले में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अच्छे कार्य किए गए। इसके अलावा डिजीटल बैतूल के कार्य को भी आगे बढ़ाया गया। सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की यहां टीम अच्छी है। श्री नायक शनिवार की शाम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनको स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम में नवागत कलेक्टर श्री राकेश सिंह का आत्मीय स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में नवागत कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कहा कि वे जिले में टीम भावना से विकास कार्यों को अंजाम देंगे। समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे पूर्ववत् कार्य में सहयोग करें। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त जिला जज श्री मनोज कुमार मण्डलोई, सहायक कलेक्टर श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा हजारे द्वारा किया गया। अंत में आभार जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुरेन्द्र तिवारी ने व्यक्त किया।