पुरानी छात्राओं का नवीन छात्राओं के साथ अनुभवों को साझा करना पुरातन छात्र सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बी एस ए

पुरानी छात्राओं का नवीन छात्राओं के साथ अनुभवों को साझा करना पुरातन छात्र सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बी एस ए
Spread the love

रायबरेली राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा कक्षा 8 पास बालिकाओं का विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं के साथ अनुभवों को साझा करना अपने अपने कौशल को साझा करना विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करा कर उन्हें सम्मानित किए जाने का निर्देश एल्यूमिनी आई मीट में कराया जा रहा है इसी कड़ी में आज केजीबीवी डीह में दो दिवसीय एलुमिनियम बैठक का समापन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा रहे उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बालिकाएं आगे की शिक्षा पूरी करें प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होकर अपना भविष्य संवारे इस बैठक में पुरानी छात्राओं और नई छात्राओं का मिलन कराने का मुख्य उद्देश्य आपसी अनुभवों को साझा करना है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी केजीबीवी में पढ़ने वाली बालिकाओं का सर्वांगीण विकास कराने का प्रयास करूंगा। बच्चों के बच्चों के उत्साहित जनपद स्तर पर सभी केजीबीवी को मिलाकर एक वार्षिकोत्सव का आयोजन कराने का प्रयास किया जा रहा है एल्युमिनाई मीट में बच्चों के बीच  कराई गई प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को बीएसए द्वारा पुरस्कृत किया गया उन्होंने आयोजित एल्यूमिनी आई मीट की सराहना की।

उन्होंने यह भी कहा कि  सभी   पूर्णकालिक एवं अंशकालिक शिक्षक तथा वार्डन नियमित विद्यालय में रहकर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराएं इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्र डीसी बालिका शिक्षा अनिल त्रिपाठी ने भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का सफल संचालन एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा एवं आभार वार्डन अंजना त्रिपाठी लेखाकार ममता मिश्रा द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया गया एलुमिनियम मीट को सफल बनाने में मंजू सिंह सुनीता इंदु कांत अर्चना प्राची रंजना अंजू प्रीति हरिप्रसाद और जयकरण नीलम रामावती उर्मिला रस्तोगी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया सभी प्रतिभागी पुरातन छात्राओं को परियोजना द्वारा निर्धारित आने-जाने का किराया दे कर उत्साहित किया गया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!