दिल्ली हिंसा पर बोले रेड्डी- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

नई दिल्ली
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर दो गुटों में झड़प होने के बाद पथराव और आगजनी को लेकर गृह राज्यमंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। दो महीने से धरना था, लेकिन केंद्र सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन का मौका दिया। लेकिन सोमवार को जो हिंसा हुई इसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तीन दिन से चल रही सीएए काे लेकर दो गुटों में हुई हिंसा में अब तक पुलिसकर्मी सहित सात लोगों की मौत हो गई है। आज सुबह भी हिंसा भड़क गई थी। गृह राज्यमंत्री ने आगे बताया कि आज अमेरिकी राष्ट्रपति दिल्ली में हैं। मैं राजनीतिक दलों से अनुरोध करता हूं कि वे सम्मान करें। मौजूदा मुद्दे को लेकर बातचीत हो सकती है।