ट्रंप के लिए आयोजित भोज में शामिल होने के बारे में युदियुरप्पा ने अभी फैसला नहीं किया

बेंगलुरु
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुप्पा ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नयी दिल्ली में आयोजित भोज में उन्हें भी आमंत्रित किया गया है लेकिन अभी उन्होंने इसमें शामिल होने का फैसला नहीं किया है।
शिवमोगा में येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, मुझे आमंत्रित किया गया है लेकिन मेरी कई व्यस्तताएं और कार्य हैं, देखते हैं, क्या करना है इस पर मैनें अब तक फैसला नहीं किया है।
यह सच है कि मुझे निमंत्रण मिला है। ट्रंप की यात्रा से उम्मीदों को लेकर उन्होंने कहा कि देखते हैं कि दो दिन में क्या समझौते होते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे ताकतवर और अमीर देश के राष्ट्रपति की यात्रा सामान्य बात नहीं है। राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को ट्रंप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर ट्रंप के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया है।