SBI की एक शाखा से बदमाशों ने लूंटे 20 लाख और सोने के गहने

कोयंबटूर
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा से बदमाशों ने 20 लाख रुपए नकद और सोने के गहने लूट लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तिरुपुर जिले में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में डकैती की जानकारी सोमवार सुबह उस वक्त मिली जब बैंककर्मियों ने बैंक खोला और उसका लॉकर खुला पाया।
उन्होंने बताया कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों का अनुमान है कि 20 लाख रुपए नकद और सोने के गहने गायब हैं।पुलिस ने बताया कि डकैत खिड़की की जाली निकाल कर बैंक में घुसे और नकदी तथा जेवरात के साथ सीसीटीवी कैमरा भी साथ ले गए। उन्होंने बताया कि बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है और न ही कोई अलार्म है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद तिरुपुर के पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी, एक खोजी कुत्ते और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस का एक विशेष दल बनाया गया है।