कोकराझार-उदलगुड़ी जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

कोकराझार-उदलगुड़ी जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
Spread the love

गुवाहाटी

असम के कोकराझार और उदलगुड़ी जिलों से विस्फोटक, ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर समेत भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किए गए। असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भास्कर ज्योति महंत ने कहा, कि पुलिस और सेना ने विश्ववसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर भारत-भूटान सीमा से लगे कोकराझार जिले के लेओपानी नाला और उल्टापानी नाला में संयुक्त अभियान चलाया था।

उन्होंने कहा, कि हथियार और गोला बारूद को बिशुमुरी पुलिस चौकी के अंतर्गत उल्टापानी रिजर्व फॉरेस्ट में फायर लाइन 07 पर एक पेड़ के पास जमीन के नीचे छुपा कर रखे गए थे। डीजीपी ने कहा बरामद हथियारों में दो एके-56 राइफल, एक ग्रेनेड लॉन्चर (एम -79), एक पॉइंट 22 राइफल, एक पॉइंट 22 पिस्तौल, दो 7.65 मिमी पिस्तौल शामिल हैं।

इसके अलावा एक 9 एमएम पिस्तौल और 14 देसी राइफल और पिस्तौल भी मिली हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया की पुलिस और सेना की एक अन्य संयुक्त टीम ने दूसरी घटना में असम के उदलगुड़ी जिले में तलाशी के दौरान ग्रेनेड, डेटोनेटर, हथियार और गोला-बारूद सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!