कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे की व्यापक तैयारी

भुवनेश्वर
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्वतट रेलवे ने अपने संसाधनों के साथ तैयारी में जुटी है। रेलवे के चिकित्सा विभाग सहित मंडल रेल प्रबंधकों को पूरे जोन के क्षेत्राधिकार में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए समुचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। एसी कोचों से पर्दे व कंबल हटाए जा रहे हैं। हालांकि रेलवे यात्रियों की मांग पर अतिरिक्त चादर देने का फैसला लिया है। स्थिति की निगरानी के साथ विशेष व्यवस्था के संबंध में विभिन्न विभागों को व्यापक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। पूर्वतट रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर विशेष नियंत्रण कक्ष/हेल्प डेस्क की स्थापना के साथ ही वहां तैनात कर्मचारियों को जागरूक व प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इसके अलावा संबंधित स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ समन्वय व सहयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूर्वतट रेलवे की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में यात्रियों एवं रेल यात्रियों के बीच सूचना, प्रशिक्षण एवं संवाद संबंधी स्थानीय भाषाओं में सामग्री जैसे पोस्टर, बैनर, पर्चे आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। इसके अलावा अस्पतालों, रेलवे कॉलोनियों, कार्यालय भवनों में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यात्रियों को जागरूक करने के लिए ऑडियो एवं वीडियो क्लिप भी चलाए जा रहे हैं। रेलवे अस्पतालों में बुखार से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अलग व्यवस्था की गयी है। इनके लिए अलग से विशिष्ट संकेत के साथ काउंटर, वार्ड की व्यवस्था की गयी है। इन भागों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को उचित सुरक्षा मुहैया कराई गयी है। सभी रेलवे अस्पतालों में नियंत्रण कक्ष एवं टेलीफोन हेल्प लाइन की व्यवस्था की गयी है। रेलवे परिसर में उपलब्ध पृथक वार्ड/संगरोधी वार्ड का उपयोग स्थानीय स्वास्थ्य पदाधिकारियों के परामर्श से किया जायेगा।
रेलवे लाभुकों को जागरूक करने के लिए उनके बीच स्वास्थ्य शिक्षा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीजों के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल, भुवनेश्वर सहित खुर्दारोड, संबलपुर एवं वाल्टियर मंडल अस्पताल में 10 बेड वाले वार्ड की व्यवस्था की गयी है।