दिल्ली में हो रहे हिंसा को लेकर गृहमंत्री ने केजरीवाल के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली में हो रहे हिंसा को लेकर गृहमंत्री ने केजरीवाल के साथ की उच्च स्तरीय बैठक
Spread the love

नई दिल्ली

देश की राजधानी में बिगड़े हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। दिल्ली में हिंसा को लेकर अमित शाह खुद हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और पिछले 14 घंटे में उन्होंने दो बडी बैठकें बुलाई हैं। सोमवार रात 10 बजे भी उन्होंने दिल्ली के आला अधिकारियों संग बड़ी बैठक की थी और अब उनकी केजरीवाल के साथ दिल्ली के अन्य नेताओं के साथ बैठक की है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसक प्रदर्शन में अब तक 7 की मौत हो चुकी है और 105 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। हिंसा वाले इलाकों में पुलिस की भारी फोर्स तैनात है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों ने एक तरह से सांप्रदायिक रंग ले लिया है। मौजपुर, कबीर नगर और जाफराबाद में मंगलवार को हिंसा के तीसरे दिन हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। मौजपुर में तो सुबह-सुबह ही पत्थरबाजी शुरू हो गई, कुछ वाहनों को भी जलाए जाने की खबर है।

इससे पहले केजरीवाल ने अपने विधायकों और प्रमुख सचिवों की बैठक बुलाई थी। केजरीवाल ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए लोगों से शांति की अपील की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की सीमा से बाहर के लोग आकर हिंसा भड़का रहे हैं। वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी कहा कि हिंसा भड़काने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!