अलीगढ के अतरोली मे लीक हुआ विज्ञान का पेपर

अलीगढ के अतरोली मे लीक हुआ विज्ञान का पेपर
Spread the love

उत्तर प्रदेशमें विज्ञान का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है । आपको बता दे के यह मामला अलीगढ के अतरौली क्षेत्रका है और हाई स्कूल की पहली पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा थी, जिसके पहले पर्चा लीक हो गया। हालाकी नकल माफिया पर्चा आउट कराकर इंट के भट्ठे पर सॉल्वर से सोल्व करा रहे थे, जीसकी खबर जिल्ला अधिकारी को मीलते ही तुरंत इंट के भट्ठे पर पहुंच गये ।

उस दौरान सॉल्वर अपनी अपनी मोटर साइकल वहीं पर छोडकर फार हो गये । मौके पर एसडीएम को यूपी बोर्ड की 20 कॉपियां, छह मोटरसाइकिल व चार मोबाइल मिले। पुलिस ने भट्टा चौकीदार समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह कॉपियां किस कॉलेज की हैं, अभी तक पता नहीं लग सका है, क्योंकि उसके पन्ने अलग-अलग हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!