मेरी जिंदगी पर बनी किताब अनुभव सिन्हा बिना अधूरी : तापसी पन्नू

मुंबई
अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपने कलाकारों को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा कर बिगाड़ दिया है, वहीं न सिर्फ फिल्मोग्राफी में, बल्कि अगर कोई किताब अभिनेत्री के जिंदगी पर आधारित होती है तो वह भी अनुभव सिन्हा के बिना अधूरी है। तापसी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और सिन्हा की एक तस्वीर साझा की। अभिनेत्री ने निर्देशक के साथ ‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
अभिनेत्री ने लिखा, वह दिन और आज का दिन मैं आपके शब्दों और सीमाओं के प्रति प्रेम की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। वर्जन 2.0 की गौरवान्वित गवाह, मुझे नहीं पता कि मैं एक लेखक/निर्देशक की बड़ी प्रशंसक हूं या फिर वो जैसे इंसान हैं उनकी।
अभिनेत्री ने लिखा, उन्होंने अपने कलाकारों को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा कर बिगाड़ दिया है।
ऐसे में मेरी न सिर्फ फिल्मोग्राफी, बल्कि मेरी जिंदगी पर अगर कोई किताब भी लिखी जाती है तो वह उनके (अनुभव सिन्हा) बिना अधूरी है। हमारा एक और शुक्रवार और हमने पूरी ईमानदारी और भरोसे के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाई, हम जल्द ही अपना रिकॉर्ड तोड़ेंगे।