स्वाइन फ्लु के चपेटमें पीएसी के 29 जवान, 19 की रिपोर्ट पोजिटीव,

स्वाइन फ्लु के चपेटमें पीएसी के 29 जवान, 19 की रिपोर्ट पोजिटीव,
Spread the love

मेरठमें स्वाइन फ्लु का कहर जारी है । जबकी शुक्रवार को स्वाइनफ्लू से तीन लोगो की मौत हो गइ है और 17 पीएसी जवानो समेत 19 लोगो की स्वाइन फ्लूकी रिपोर्ट पोजिटीव आइ है । हालाकी छटी वाहिनी पीएसी के 441 जवानों को टेमीफ्लू की दवा दी गई है । आपको बता दे के मेरठमे स्वाइनफ्लू की वजह से स्वास्थ्य विभाग हरकतमें आया हे । जबकी स्वाइनफ्लूका कहर लखनौ तक पहुंच गया है तो दूसरी और लखनऊ से 3 सदस्य टीम आज मेरठ आ रही है जो यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी।

स्वाइन फ्लू से मेरठ जिले में मरने वालों की संख्या अब तक नौ हो गई है। इनके परिवार के अन्य सदस्यों को टेमी फ्लू की दवाइयां दी गई हैं। तो दूसरी और 17 पीएसी जवानों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 27 पीएसी जवानों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इनके सैंपल जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे गए। इनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 10 कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 13 पीएसी जवान और कर्मचारी गुरुवार रात भर्ती कराए गए थे, जबकि 14 जवान शुक्रवार सुबह भर्ती कराए गए हैं। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इन्हें खांसी जुकाम और बुखार की शिकायत है।

जिस जवान या कर्मचारी को स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण हैं उसकी जांच मेडिकल कॉलेज में करा ली जाए। अब कुल 29 जवान मेडिकल में भर्ती हैं। इनके अलावा 2 अन्य लोगों को भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस साल मेरठ में अब तक 71 लोगों को स्वाइन फ्लू हो चुका है। मेडिकल में 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया। सुभारती और मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में पहले से 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना हुआ है।

स्वास्थ्य विभागने कहा की निजि अस्तपतालोमें स्वाइनफ्लू की सूचना नही मील पाती है । जीस वजह से मरीजौ में स्वाइन फ्लू होने की जानकारी उनके मृत्यु के बाद मीलती है इसलीए निजी अस्पताल के प्रबंधकों और संचालकों के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठक की गई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!