जिम के बाहर बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुईं रिया

मुंबई
एक्ट्रेस रिया कपूर और सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के लविंग कपल कहलाते हैं। दोनों को अक्सर एक साथ कई जगह स्पॉट किया जाता है, जिसको लेकर दोनों खूब सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर कपल को एक-साथ जिम के बाहर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान रिया ब्लैक कलर के शॉर्ट्स में बोल्ड नजर आ रही हैं। इस लुक को एक्ट्रेस ने ब्लैक कैप और व्हाइट शूज के साथ कम्पलीट किया हुआ है। लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और पोनी उनके लुक को परफेक्ट बना रही है।वहीं सुशांत सिंह ब्लैक एंड व्हाइट वियर और मैचिंग शूज में परफेक्ट दिखाई दे रहे हैं।
लुक को कैरी करते हुए दोनों कैमरे के सामने हंसते हुए पोज दे रहे हैं। काम की बात करें तो रिया इन दिनों रुमी जाफ़री की फिल्म ‘चेहरे’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। वहीं सुशांत सिंह मुकेश छाबड़ा की फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म इसी साल 8 मई को पर्दे पर रिलीज होगी।