नॉटेड शॉर्ट ड्रेस में आलिया ने बिखेरा जलवा

मुंबई
एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। बॉलीवुड में लंबा सफर तय कर चुकी एक्ट्रेस ने सभी के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। फिल्मों में अपने शानदार किरदार के अलावा आलिया फैशन स्टेटमेंट बनाने के लिए भी जानी जाती है।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ एक्ट्रेस को मुंबई में एक फिल्म स्क्रीनिंग के लिए स्पॉट किया गया। इस दौरान आलिया का बेहद ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस ने लाइट पर्पल नॉटेड शॉर्ट ड्रेस पहनी हुईं है, जिसे उन्होंने येलो कलर की हाई हील्स से ड्रेस-अप किया हुआ है। न्यूड मेकअप और खुले बालों में आलिया प्रिंसेस दिखाई दे रही हैं।
लुक को कैरी करते हुए एक्ट्रेस कैमरे के सामने जमकर पोज दे रही हैं। काम की बात करें तो आलिया इन दिनों फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म इसी साल यानी दिसंबर में रिलीज होगी।