भाजपा दंगों पीड़ितों को राशन और 5 हजार नगद देगी

भाजपा दंगों पीड़ितों को राशन और 5 हजार नगद देगी
Spread the love

नई दिल्ली

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित किया और दिल्ली हिंसा में पीड़ित परिवारों के लिए 5000 रु की आर्थिक मदद, जिसमें राशन का सामान और अतिरिक्त बचे राशि को नकद के रूप में वितरित करने की घोषणा की जिसका वितरण राहत कमेटी कल शाम तीन बजे से करेगी। प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली हिंसा पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि धीरे-धीरे दिल्ली की स्थिति सामान्य हो रही है।

दिल्ली हिंसा के दौरान खतरों से बचते हुए मीडियाकर्मियों ने घटनाओं की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाई है और हिंसा में संलिप्त लोगों की पहचान करने में जो भूमिका निभाई है वो भी सराहनीय है। विगत सप्ताह दिल्ली ने एक दर्दनाक मंजर देखा जिसमें 48 लोगों की जान चली गई और कई लोग अभी भी अस्पताल में गंभीर अवस्था में हैं और अपना उपचार करा रहे हैं। लोगों के घर, दुकानें जल गए, इस जानलेवा हिंसा में करोड़ों का आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है, इंसानियत और भाईचारे की भी हत्या हुई है जिसे भरने में वक्त लगेगा।

अपने संसदीय क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान स्थानीय लोगों से मिली प्रतिक्रियाओं को साझा करते हुए तिवारी ने कहा कि खजूरी खास, यमुना विहार, मौजपुर, जाफराबाद, भजनपुरा और हिंसाग्रस्त कई इलाकों में लोगों में हिंसा की दर्दनाक मंजर की भयावहता आज भी दिखाई देती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ पुलिसवालों पर हमला करती दिख रही है और इस वीडियो को अगर ध्यान से देखा जाए तो ये वही इलाका है जहां से हिंसा की शुरुआत हुई जिसमें हेड कॉन्सटेबल रतनलाल शहीद हुए और डीसीपी अमित शर्मा पर हमला हुआ जिसका ईलाज आज भी चल रहा है।

कई राजनैतिक लोग हिंसाग्रस्त इलाकों का जायजा ले रहे हैं जो स्वागत योग्य है क्योंकि हालात को सामान्य बनाने के लिए सभी के प्रयासों की आवश्कता है। वहीं कुछ राजनैतिक लोग हिंसा प्रभावित इलाकों को ‘पॉलिटिकल टूरिज्म’ की तरह देखते हैं उनसे भी ये गुजारिश है कि अगर वो उन इलाकों में जा रहे हैं तो लोगों की दर्द को समझें, उनकी समस्याओं का जानने की कोशिश करें और उन्हें सहायता प्रदान करें।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!