पिछले छह साल में मोदी सरकार ने अर्थ व्यवस्था की कमर तोड़ दी है – कांग्रेस

नई दिल्ली
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 6 साल से नरेन्द्र मोदी सरकार ने न केवल भारत की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी, बल्कि देश के आम आदमी को एक के बाद एक धोखा दिया, उसका जीना मुश्किल कर दिया। बैंको के आगे लंबी-लंबी कतारें, अपना ही पैसा अपने खाते से निकालने की बेबसी और सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार की चोरी और ऊपर से सीना जोरी। मोदी जी आखिर आप इस देश को किस बात की सजा दे रहे हैं।
आपको दो-दो बार जिताया। आपके अजीब-अजीब चुटकुलों पर तालियाँ बजाई, लोगों को हंसी नहीं आ रही थी, फिर भी हंसते थे, आपके हर सही-गलत फैसले का समर्थन किया। दो बार आपको प्रधानमंत्री बनाया, उसके बाद आप किस बात का बदला इस देश से ले रहे हैं। जहाँ 2015-16 में 18,699 करोड़ के बैंक फ्रॉड पाए गए थे, आज हम आंकड़ों के साथ आए हैं, हम हर बार आंकड़े आपके सामने पेश करते हैं, ताकि ये जो व्हाट्रएप यूनिवर्सिटी से मोदी सरकार के मंत्री गुमराह करने की चेष्टा करते हैं, वो न कर पाएं।
खेड़ा ने कहा कि वर्ष 2015 में 18,699 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड पाए गए थे। 2016-17 में 23,933 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड पाए गए थे। 2017-18 में 41,167 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड हुए। 2018-19 में 71,500 करोड़ रुपए के बैंक घपले हुए और 2019-20 में मार्च 2020 तक 1,43,068 करोड़ रुपए के बैंक घपले हुए। ये बैंक घपलों का आंकड़ा एक बार स्पष्ट तौर पर सबको समझ लेना चाहिए ताकि बार-बार आपको गुमराह न कर सकें ये लोग। देश के प्रधानमंत्री एवं देश के वित्तमंत्री से हम ये जानना चाहते हैं कि कौन खा रहा है और कौन खिला रहा है।