बीएमसी ने कुर्क कीं नीरव मोदी की तीन संपत्तियां, बकाया है 9.5 करोड़ का संपत्ति कर

मुंबई
मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की तीन अचल संपत्तियां उस बकाया टैक्स की वसूली के लिए कुर्क कर ली हैं। बीएमसी के अनुसार नीरव मोदी पर 9.5 करोड़ का संपत्ति कर बकाया है। प्रवर्तन निदेशालय इन दिनों नीरव मोदी की मुंबई स्थित चार में से तीन अचल संपत्तियां नीलाम करने की प्रक्रिया में है। इनमें से तीन संपत्तियां व्यावसायिक एवं एक आवासीय है।
तीन व्यावसायिक अचल संपत्तियों में से एक लोअर परेल के पेनिनसुला बिजनेस पार्क में, तो दो अन्य कुर्ला के कोहिनूर सिटी में हैं। जबकि एक आवासीय संपत्ति कालीना में है। इन चारों संपत्तियों पर कुल 9.5 करोड़ का संपत्ति कर बकाया है। चूंकि प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है, इसलिए बीएमसी ने निदेशालय को भी पत्र लिखकर इन संपत्तियों पर बकाया कर शीघ्र अदा करने की मांग कर रखी है।बीएमसी ने मोदी की लोअर परेल वाली व्यावसायिक संपत्ति पर कर वसूली का नोटिस भी चिपका रखा है।
उसका कहना है कि कर की बड़ी राशि बकाया होने के कारण मोदी की संपत्तियों पर पहला अधिकार बीएमसी का ही है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी एवं उसके मामा मेहुल चोकसी के विरुद्ध पंजाब नेशनल बैंक से 13,600 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में धन शोधन कानून के तहत मामला दर्ज कर रखा है। बीएमसी इन दिनों संपत्ति कर की वसूली के लिए मुंबई के आम नागरिकों के बीच भी विशेष अभियान चला रही है।
इस अभियान के तहत वह आवासीय सोसायटियों में बैंड बाजा ले जाकर बकाएदारों के नाम सार्वजनिक कर रही है। उसने बकाएदारों की चल-अचल संपत्तियां कुर्क करने का अभियान भी पिछले माह से ही चला रखा है। इस अभियान के तहत बीएमसी कुर्की के लिए बकाएदारों की व्यावसायिक संपत्तियों को ही प्राथमिकता पर रख रही है।
इसके बाद आवासीय संपत्तियों एवं अन्य चल संपत्तियों की भी कुर्की करने की योजना बनाकर चल रही है। नीरव मोदी की तीन व्यावसायिक संपत्तियों की कुर्की भी उसके इसी अभियान का एक हिस्सा है। हाल ही में बीएमसी का बजट पेश करते हुए बीएमसी आयुक्त ने जानकारी दी थी कि मुंबईवासियों पर 15000 करोड़ रुपयों का संपत्ति कर बकाया है।