सहायक आयुक्त महेश अहरे की कारवाई से भागे घर माफिया मुंब्रा और ठाणे से

सहायक आयुक्त महानगरपालिका ठाणे के महेश अहरे ने चार दिन से एम, एम,आर,डी,ए, दोस्ती शील ठाणे की इमारत खाली करवाई जब कारवाई करने बिल्डिंग पहुंचे उस घर में रह रहे थे उनके पास से जाली दस्तावेज थे घर माफिया क्या करते थे जनता से मोटी रकम लेकर उनको फीक्स पर घर की चाबी दे देते जनता को क्या मालूम उसके साथ धोखा हो रहा है जब महेश अहरे सहाब ने कारवाई की तब जाकर उन जनता की आंखें खुली इसे पहले भी 2018 में तुलसी दास बिल्डिंग ठाणे में इमारत खाली करवाई थी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई थी जब महेश अहरे सहाब से बात कीया तो पताचाल की जो जनता का पैसा लेकर फरार है ड्राइगर नगर पुलिस चौकी मे सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे और खुद फरियादी बनेंगे जैसे उन्होंने ठाणे में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की थी वैसे ही यहां भी करेंगे दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उनको जेल के सलाखों के पीछे जाना होगा.
संवाददाता नेहाल हसन (मुंबई)