बोईसर : तारापुर औद्योगिक क्षेत्र व परिसर में मज़दूरों को 620 फ़ूड पैकेट्स रोजाना बनाकर गरीबो के घरों तक पहुचाये

बोईसर में संचारबन्दी व लॉकडावुन के कारण तारापुर औद्योगिक क्षेत्र व परिसर में मज़दूरों को काफी परेशानी का सामना करते देख भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा पालघर जिल्ह्या महामंत्री व मुस्लिम विकास सामाजिक संस्था के अध्यक्ष आशाद बी शेख, भाजपा के गुल मोहम्मद खान, अब्दुल्ला शेख, मेहबूब शेख, भाजपा के दीपक शेट्टी, सोहैल खान ने मिलकर गरीब, मज़दूर वर्ग के करीब 310 लोगो को दोपहर और शाम को भोजन बनाकर दिया। कुल मिलाकर 620 फ़ूड पैकेट्स रोजाना बनाकर गरीबो के घरों तक पहुचाये।
खाने के पैकेट खैरापाड़ा पुल परिसर, नेशनल फार्म के सामने की झोपडपट्टी, गणेश नगर के कुछ जरूरतमंद परिवार, यादव नगर, भैयापाड़ा के कुछ परीवारो में बाटे गए। उक्त भोजन चित्रालय रहमत नगर के मदीना कैटरर्स ने मुफ्त में रोजाना पकाकर दिया। कुछ लोगो ने मुस्लिम विकास सामाजिक संस्था को अनाज दिया तो कुछ ने रकम देकर मद्त की। 22 तारीख से लगातार खाना पकाकर बाटने का काम मुस्लिम विकास सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।