दीया मिर्जा ने किया खुलासा ‘साहिल से तलाक के बाद अलग नजरिए से देखते है लोग

दीया मिर्जा ने किया खुलासा ‘साहिल से तलाक के बाद अलग नजरिए से देखते है लोग
Spread the love

मुंबई

एक्ट्रेस दीया मिर्जा बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस काफी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ‘थपड़’में नजर आई थी। एक्ट्रेस ने पति साहिल संघा से 2019 में तलाक ले लिया था जिससे लोगों का उनके प्रति नजरिया बदल गया। हाल में एक्ट्रेस ने अपनी निजी लाइफ को लेकर बात की जिसकी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दीया ने कहा कि पिछले साल फिल्म निर्माता साहिल संघ से अलग होने के बाद लोगों का उनके प्रति नजरिया बदल गया है।

वह इससे परेशान नहीं है, बल्कि बहुत खुश है।इस बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा,यह मुझे खुशी देता है क्योंकि आप ऐसे क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं जहां लोग शिक्षित और प्रगतिशील हैं लेकिन वे अभी भी दुखी होते हैं। उनमें सहानभूति की भावना भी हैं। इसलिए कई बार टकटकी नजरें जरूरी नहीं कि प्रशंसा के लिए हों कई बार यह दया के लिए भी होती है।

दीया ने एक इंटरव्यू में कहा कई महिलाएं उनसे पूछती है कि वह कठिनाइयों का सामना मजबूती से कैसे कर रही है।आगे बताते हुए दीया ने कहा, मुझे महिलाओं से बहुत सारे मैसेज मिलते हैं जो समान परिस्थितियों से गुजर रही हैं, पूछती हैं कि आप इतनी मजबूत कैसे हैं? आप कैसे मुस्कुराती हैं? आप कैसे उठती हैं और काम पर चली जाती हैं? उनके लिए मेरे पास कोई जवाब नहीं है।

मैं सिर्फ उन्हें बताती हूं कि मुझे अपना रास्ता मिल गया है और मुझे आशा है कि आप अपना रास्ता ढूंढ लेंगे क्योंकि मैं आपको रास्ता नहीं बता पाऊंगी। दीया ने कहा हम दोस्त बने हुए हैं और प्यार और सम्मान एक-दूसरे के लिए बना रहेगा। हमारी जर्नी हमें अलग रास्तों पर ले जा रही है। हम हमेशा उस बंधन के लिए आभारी हैं जो हम एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!