गहरी खाई में गिरी कार, 2 को मिली मौत- 2 घायल

चंबा
हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 घायल है जिन्हें इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लाया गया। हादसा शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे साहो मार्ग पर बरौर के पास हुआ।
बता दें कि कार में 4 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची । स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाया गया। वहीं जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।