IGMC के डॉक्टर का कमरे में मिला शव, आत्महत्या की आशंका

IGMC के डॉक्टर का कमरे में मिला शव, आत्महत्या की आशंका
Spread the love

शिमला

शिमला में सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के एक सीनियर रेजिडेंट ऑर्थो डॉक्टर आदित्य अहलावत का शव उनके कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। बता दें कि यह डॉक्टर हरियाणा के रहने वाला थे जोकि डेढ़ साल से आईजीएमसी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। बीते शुक्रवार से वह ड्यूटी पर नही पहुंचे तो आज उनके कमरे में जाकर देखा तो बिस्तर पर उनका शव मिला।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। एएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ खाकर डॉक्टर ने आत्महत्या की हो। बताया जा रहा है कि आईजीएमसी शिमला में डॉक्टरों पर काम का काफी दबाब भी रहता है है। डॉक्टरों के आपसी भेदभाव की खबरें भी आती रहती हैं।

इसलिए डिप्रेशन से आत्महत्या की बात से भी इंकार नही किया जा रहा है। डॉक्टर की फेसबुक पर अंतिम पोस्ट 5 मार्च शाम की डाली थी जिसमें उन्होंने Beware of what you wish for _ _ in youth because you will get it _ in middle life लिखा था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!