नवागत कलेक्‍टर श्री विश्‍वनाथन ने किया कोषालय, अनुविभागीय कार्यालय राजस्‍व गुना एवं जिला चिकित्‍सालय का किया निरीक्षण

नवागत कलेक्‍टर श्री विश्‍वनाथन ने किया कोषालय, अनुविभागीय कार्यालय राजस्‍व गुना एवं जिला चिकित्‍सालय का किया निरीक्षण
Spread the love

गुना

जिले के नवागत कलेक्‍टर श्री एस.विश्‍वनाथन द्वारा आज अपना पदभार ग्रहण करने उपरांत जिला कोषालय, अनुविभागीय कार्यालय राजस्‍व गुना एवं जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण किया गया। उन्‍होंने जिला कोषालय के निरीक्षण उपरांत विभिन्‍न पंजियों का निरीक्षण किया और पुराने कलेक्‍टोरेट स्थित जिला कोषालय के डबल लॉक का जायजा लिया।
बाद मे उन्‍होंने अनुविभागीय राजस्‍व कार्यालय का निरीक्षण किया तथा कार्यालयीन व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गुना श्रीमति शिवानी रैकवार को पटवारियों एवं कोटवारों कि बैठक बुलाने तथा बंटवारा, नामांकन, अपील एवं राजस्‍व प्रकरण, जाति प्रमाण पत्र कि जानकारी ली।
बाद में उन्‍होंने जिला चिकित्‍सालय के विभिन्‍न वार्डो का निरीक्षण किया तथा मुख्‍य चिकित्‍सा एवं जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.पी.बुनकर से केरोना वायरस से नागरिकों कि सुरक्षा और रोग निवारण के लिए की व्‍यवस्‍थाओं एवं प्रशिक्षण कि जानकारी ली।
उन्‍होंने निर्देशित किया कि खांसी-सर्दी के रोगियों के लिए पृथक ओपीडी व्‍यवस्‍था की जाए। उन्‍होंने रोग नियंत्रण के लिए हर संभव उपाय एवं व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने तथा स्‍वास्‍थ्‍य अमले को सक्रिय एवं सजग रहने के निर्देश दिए। उन्‍होंने केरोना वायरस के रोग निदान के लिए स्‍थापित आईसोलेशन सेन्‍टर को नियमित सक्रिय रखने, बचाव एवं रोग नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई हेतु आवश्‍यक प्रशिक्षण स्‍वास्‍थ्‍य अमले को दिलाए जाने, दवाओं कि उपलब्‍धता तथा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र स्‍तर तक व्‍यवस्‍थाएं सुचारू रूप से सुदृढ़ रखने निर्देश दिए।
उन्‍होंने प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में अतिरिक्‍त पर्दो की व्‍यवस्‍थाएं रखने, नवजात के लिए नवीन कपड़े एवं टॉवल कि व्‍यवस्‍था करने, जननी सुरक्षा के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण में विलंब नहीं हो, के निर्देश दिए। उन्‍होंने जिला चिकित्‍सालय के जच्‍चा-बच्‍चा वार्ड में 18 दिवस नित्‍या को टीकाकरण कराने लाई उसकी दादी बमोरी की गुड्डी से जिला चिकित्‍सालय में उपलब्‍ध सुविधाओं और मिले लाभ की जानकारी भी ली।  उन्‍होंने कहा कि जितनी डिलीवरियां होती हो उसी हिसाब से हितग्राहियों के भुगतान भी होते रहें।
इस अवसर पर उन्‍होंने जिला चि‍कित्‍सालय परिसर में निर्माणाधीन सुलभ शौचालय भवन का निरीक्षण किया तथा सुलभ शौचालय में पर्याप्‍त स्‍वच्‍छता एवं विद्युत व्‍यवस्‍था रखने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्‍ता की कमी नही रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने जिला कार्यालय परिसर स्थित ईव्‍हीएम स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा की दृष्टि से स्‍थापित समस्‍त सीसीटीव्‍ही चालू रखने के निर्देश दिए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!