कलेक्टर ने टूरिज्म प्लान अन्तर्गत जगह का किया अवलोकन

कलेक्टर ने टूरिज्म प्लान अन्तर्गत जगह का किया अवलोकन
Spread the love

भिण्ड

कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने अटेर को टूरिज्म प्लान के रूप विकसित करने के लिए अटेर किले के आस-पास एवं चंबल नदी के किनारे पार्क आदि के लिए जगह का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप संचालक पुरातत्व श्री वीरेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार श्री रामजीलाल वर्मा, जनपद सीईओ श्री विनीत त्रिपाठी, समाजसेवी श्री अशोक तोमर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने चंबल किनारे नावली वृन्द्रावन के पास जग्गा के पास चंबल नदी के निकट पर्यटको के लिए टूरिज्म प्लान के लिए जगह को देखा और उक्त जगह को विकसित करने का प्लान तैयार करने की बात कही। इसके साथ ही अटेर किले के पास एक पार्क एवं तालाब विकसित करने का प्लान के लिए अधिकारियों के साथ जगह का निरीक्षण किया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!