सकारात्मक सोच से जीवन की हर मंजिल आसान होती है स्वाती ने भरी सफलता की उड़ान “सफलता की कहानी”

बुरहानपुर
जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत जिले के युवाओं में नये-नये व्यवसाय स्थापित करने के आईडिया आ रहे है। वे विभिन्न प्रकार के व्यवसाय अपनाकर बेहतर जीवन यापन कर रहे है। ऐसी ही बुरहानपुर जिले की निवासी स्वाती पाटीदार ने लालबाग रोड़ स्थित बसंत मोहन कॉम्प्लेक्स में ऑप्टिमम फिटनेंस स्टूडियो-9 जीम एण्ड स्लीमिंग सेंटर (बढे़ हुए वजन को कम करने के लिए) और फिटनेस बनाये रखने के उद्देश्य से स्थापित किया है। यह सब उनकी सकारात्मक सोच से संभव हो पाया है।
स्वाती पाटीदार बताती है कि यदि सोच सकारात्मक होगी तो जीवन की हर मंजिल आसान होगी। आज महिलाएं भी हर क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रही है। स्वाती पाटीदार ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई पूरी करने उपरांत एक दिन उनके मन में आया कि क्यों ना फिटनेस क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाया जाये। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से वे सफल उद्यमी बनी है। स्वाती पाटीदार अपने इस व्यवसाय में ओर भी लोगों को रोजगार प्रदान कर रही है।