माता – पिता की शादी की 25वी सालगिराह पर पुत्र ने किया रक्तदान “खुशियों की दास्तां”

माता – पिता की शादी की 25वी सालगिराह पर पुत्र ने किया रक्तदान “खुशियों की दास्तां”
Spread the love

बड़वानी

जिले में शासकीय एवं अशासकीय स्तर पर रक्तदान महादान जागरूकता अभियान का सकारात्मक प्रभाव दिखाई देने लगा है। अब युवा भी अपने पालको की शादी की सालगिराह पर स्वेच्छा से जिला चिकित्सालय के रक्त बैंक पहुंचकर अपना रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। लोगो के लिये आदर्श बने ऐसे युवाओं की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
इन्दौर के पास गौतमपुरा के रहने वाले 24 वर्षीय युवा श्री जीवन कुशवाह, रिस्तेदारी में बड़वानी आये थे। ऐसे में जब उन्हें जिले में रक्तदान महादान अभियान की जानकारी मिली तो वे इतने प्रभावित हुये कि उन्होने अपने माता-पिता के कुछ दिनों पूर्व आई शादी की 25वी सालगिराह को यादगार बनाने के लिये जिला चिकित्सालय बड़वानी के रक्तदान बैंक पहुंचकर अपना रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस दौरान श्री जीवन कुशवाह ने बड़वानी में संचालित कुशवाह युवा रक्तदान समिति के सदस्यों से भी वादा किया कि उनके प्रयासो एवं कार्यो का संदेश वे गौतमपुरा के अपने बन्धु – बांधवों को भी देंगे। जिससे वे भी मानव सेवा के इस प्रयास में अपना योगदान दे सके। साथ ही उन्होने प्रण किया कि अपने पालको की शादी की 25वीं सालगिराह से प्रारंभ हुआ उनका रक्तदान का सफर हर साल इसी प्रकार आगे बढ़ता रहेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!