केजरीवाल NPR व NRC को लेकर लोगों को गलत सूचना दे रहे हैं : मनोज तिवारी

नई दिल्ली।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एनपीआर और एनआरसी रोकने के प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले दिल्ली सरकार ने लोगों को सीएए के नाम पर गुमराह किया और एनपीआर व एनआरसी के नाम पर एक बार फिर दिल्ली के लोगों से झूठ बोलकर उन्हें गुमराह करने के कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के लिए किसी नागरिक को दस्तावेज नहीं दिखाना होगा, साथ ही किसी नागरिक को संदिग्ध की श्रेणी में नहीं रखा जाएगा।
केजरीवाल और उनके मंत्री फिर भी एनपीआर व एनआरसी को लेकर लोगों को गलत सूचना दे कर गुमराह कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर गलत प्रचार किया गया जिसके कारण दिल्ली ने हिंसा और आगजनी जैसा भयानक मंजर देखा है जिससे अभी भी लोग उबर रहे हैं। ऐसे माहौल में भी दिल्ली के आम आदमी पार्टी एंड टीम लोगों को उकसाने का काम कर रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से सावधान रहने की अपील करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भी कोरोना का असर व्यापक रूप से देखा जा रहा है जिसे नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है।
दिल्ली के लोगों से भी अपील है कि वो न घबराएं और हो सके तो भीड़ वाली जगह जाने से बचें। यदि आप कहीं जाते हैं तो सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं। अपने हाथों की सफाई करें, मास्क पहनकर रखें और शरीर को अच्छी तरह कवर करके रखें। ऐसा करने से आप संक्रमण को खत्म कर सकते हैं और इससे बच सकते हैं। डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।