बांदा:सिपाही निलंबन के बाद चाौकी प्रभारी भी लाइन हाजिर

बांदा:सिपाही निलंबन के बाद चाौकी प्रभारी भी लाइन हाजिर
Spread the love

बांदा

भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र जयप्रकाश निषाद को वाहन चेकिंग के दौरान सिविल लाइन पुलिस चैकी के दो कांस्टेबलों द्वारा तमाचा जड़ने पर सोमवार को पूरा दिन शहर से लेकर कस्बों तक विरोध में उतरे भाजपाई फिलहाल शांत हो गए हैं। दूसरी तरफ इस मामले में आरोपी दोनों सिपाहियों को निलंबित करने के साथ ही चैकी प्रभारी प्रमोद सिंह को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे घटनाक्रम की पुलिस और प्रशासनिक अलग-अलग जांचें होंगी।

डीएम ने मजिस्ट्रियल और एसपी ने एएसपी को जांच के निर्देश दिए हैं।तमाचा जडने के आरोपी सिपाही राजेंद्र और विमलेश को मंगलवार को शाम ही निलंबित कर दिया गया था। आज चैकी प्रभारी भी हटा दिए गए। डीएम अमित सिंह बंसल ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) संजय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उधर, पुलिस अधीक्षक डा.एसएस मीणा ने जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल को जिम्मा सौंपा है।

शहर कोतवाली में धरना दे रहे भाजपाइयों को पीटने के आरोपी दो पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरने के आसार हैं। उनकी जांच रिपोर्ट नगर क्षेत्राधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। उधर, भाजपा अध्यक्ष रामकेश निषाद की बेटे को पीटने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की सोमवार को दी तहरीर पर फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस तहरीर की बात से इनकार कर रही है। एएसपी एलबीके पाल ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। उसी के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!