फर्रुखाबाद-कोरोना वायरसः नेपाल से लौटे ग्रामीणों को गाँव से बाहर ना निकलने की हिदायत

फर्रुखाबाद-कोरोना वायरसः नेपाल से लौटे ग्रामीणों को गाँव से बाहर ना निकलने की हिदायत
Spread the love

फर्रुखाबाद /कमालगंज

तीर्थ यात्रा कर नेपाल से लौटे लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों के साथ की मजरे के सभी वाशिंदों को गाँव से बाहर ना निकलने की सलाह दी गयी है। आलाधिकारियों ने मौके पर जाकर पड़ताल की। विकास खंड क्षेत्र के एक गाँव के लगभग 40 लोग धार्मिक यात्रा पर नेपाल गये थे। जंहा से वापस लौटने पर एक महिला को उल्टी आदि की शिकायत की।

जिसके बाद सूचना एसडीएम सदर अनिल कुमार व सीएमओ डॉ० चन्द्रशेखर ने मौके पर जाकर पूरे मजरे का जायजा लिया। एक 5 वर्षीय बालिका को बुखार की शिकायत होंने पर उसकी जांचे कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्रामीणों को गाँव से बाहर ना जाने की हिदायत दी गयी है। जिस गाँव के मजरे को नजर बंद किया गया है।

उसमे कुल 250 से 300 की आबादी है। सभी को शतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ दिन में कई बार हाथ साबुन से धोनें की सलाह भी ग्रामीणों को दी गयी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!