सोनभद्र : बंदियों की पेशी व परिजनों से मिलने पर लगी रोक

सोनभद्र : बंदियों की पेशी व परिजनों से मिलने पर लगी रोक
Spread the love

सोनभद्र

कोरोना के खौफ के चलते सुरक्षा के इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं। जिला जज के निर्देश पर बंदियों की न्यायालय में पेशी पर रोक लगाने के साथ ही उन्हें परिजनों से भी मिलने पर बंदिश लगा दी गई है। इतना ही नहीं जेल के निरीक्षण में आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बिना सैनिटाइज के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जिला कारागार में मौजूदा समय में बंदियों की संख्या नौ सौ है। कोरोना से इन बंदियों को बचाने के लिए एहतियात के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। जिला जज के आदेश को बुधवार को कारागार अधीक्षक मिजाजी लाल ने सार्वजनिक करते हुए बताया कि बाहरी व्यक्तियों या फिर परिवार वालों के संपर्क में आने से रोकने के लिए बंदियों को न्यायालयों में पेशी पर जाने पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को बंदियों को पेशी पर नहीं भेजा गया।

बंदियों से मिलने आने वाले उनके परिजनों, मित्रों से मुलाकात पर भी बंदिश लगाई गई है। विशेष आवश्यकता की स्थिति में कोरोना वायरस से संक्रमण न होने का चिकित्सक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही परिवार वालों को बंदियों से मिलने दिया जाएगा। अधीक्षक ने सभी बंदियों के परिजनों व मित्रों से अनुरोध किया है कि वह समय की मांग को देखते हुए कारागार में निरुद्ध बंदियों से मिलने न आएं।

इसके अलावा जेल के निरीक्षण आदि में आने वाले अधिकारियों व उनके साथ मौजूद रहने वाले कर्मचारियों को मास्क लगाकर व सैनिटाइज करवाकर ही कारागार में प्रवेश दिया जाएगा। विभिन्न कार्यों में लगाये गये बंदियों को भी मास्क पहनाकर एवं सैनिटाइज करवाकर ही बैरकों में भेजा जा रहा है। अन्य किसी भी व्यक्ति का कारागार में प्रवेश रोक लगा दिया गया है। बंदियों के बीमार होने या फिर किसी विशेष परिस्थितियों में ही कारागार से बाहर भेजा जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!