दोपहर 12 बजे इस्तीफा दे सकते हैं कमलनाथ

भोपाल
मध्य प्रदेश में कई दिनों की सियासी उठापटक के बाद अब शुक्रवार को साफ हो जाएगा कि कमलनाथ सरकार बचेगी या गिरेगी. दो दिन की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के सियासी संकट पर अपना फैसला सुना दिया है. शुक्रवार को कमलनाथ सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना होगा. वहीं, इससे पहले कमलनाथ शुक्रवार दोपहर 12बजे मुख्यमंत्री आवास में पत्रकार वार्ता करेंगे ।
बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री इस्तीफा दे सकते हैं. कल होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से सदन में मौजूद रहना होगा. वहीं इससे पहले आज दिल्ली से लेकर भोपाल तक हलचल रही, जहां भोपाल में कांग्रेस के विधायकों को सज्जन सिंह ने डिनर दिया, तो वहीं दिल्ली में मध्य प्रदेश के सियासी हालात पर बीजेपी के वरिष्ट नेताओं ने चर्चा की.
कमलनाथ ने किया विधायकों के साथ डिनर
फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि कोर्ट के आदेश का और इसके हर पहलू का अध्ययन करेंगे. विधि विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे, सलाह लेंगे, फिर उसके आधार पर फैसला लेंगे. वहीं, कांग्रेस विधायकों के साथ डिनर के बाद मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के घर से निकले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बात नहीं की.