सिंधिया समर्थक 16 विधायकों के इस्तीफे मंजूर

भोपाल
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने बागी 16 विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. बता दें कि बेंगलुरु में मौजूद सभी सिंधिया समर्थक विधायकों ने 10 मार्च को स्पीकर को अपना इस्तीफा भेजा था. गुरुवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए एनपी प्रजापति ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. न्यायपालिका ने विधायिका को काम करने के लिए कहा है. मेरे खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई.
इन 16 विधायकों का इस्तीफा मंजूर
एदल सिंह कंसाना, मनोज चौधरी, राज्यवर्धन सिंह, कमलेश जाटव, सुरेश धाकड़, जसवंत जाटव, रक्षा सिरौनिया, हरदीप सिंह डंग, रघुराज सिंह कंसाना, जजपाल सिंह जज्जी, मुन्नालाल गोयल, ओपीएस भदौरिया, रणवीर जाटव, बिसाहू लाल सिंह, गिर्राज दंडोतिया, बृजेंद्र सिंह यादव