बाहरी लोगो की सूचना पर पहुँची मेडिकल टीम, की जाँच, दी सलाह और उपचार

दमोह
तहसील बटियागढ़ के ग्राम पंचायत हारट में बाहरी लोगों की सूचना पर बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य की टीम आज डॉ आर आर बागरी के निर्देशन में ग्राम हारट पहुची, वहाँ पर रुके ओ एन जी सी बर्कर जो कलकत्ता, हावड़ा के निवासी कम्पनी के कार्य से रुके हुए हैं, जिनमें 90 लोगो की जांच की गई । जांच के दौरान 4 लोगो को सर्दी बुखार पीड़ित थे, जिन्हें उपचार दिया गया, साफ सफाई रहने साबुन से हाथ धोने को कहा गया।
इस संबंध में बी एम ओ डॉं आर आर बागरी ने बताया कि कल सूचना मिली थीं कि ग्राम हारट में बाहर से आये लगभग 80, 90 लोग रुके हुए हैं, आज ग्राम हारट आकर 90 लोगो की जांच की गई, जिसमे 4 लोगो सन्दिग्ध जिन्हें सर्दी बुखार की शिकायत थी, जिन्हें उपचार दिया गया, लोगो को समूह में न रहने की सलाह दी गई, अपने आसपास सफाई रखने बार हाथ धोने की सलाह दी गई। टीम में बी एम ओ डॉ आर आर बागरी, सुपरबाइजर नरेश गोड, एन एम ए समय लाल पटेल, ए एन एम हारट शाहजहां बेगम, एस एच ओ फतेहपुर कमरुनिशा, एस एच ओ मगरोंन दीक्षा राव, ए एन एम बरोदा रजनी अहिरबाल, रामदास रेकबार की मौजूदगी रही।