कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव

टीकमगढ़
शासकीय विभागों के मुख्य गेट पर साबुन से हाथ धोने की कि गई व्यवस्था
कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार जिले में समस्त शासकीय कार्यालयों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु हाथ धुलवाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभागों के लिये कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर हाथ धोने के लिये पानी की टंकी एवं साबुन का प्रबंध किया गया है। इसीक्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थिति विभागों सहित जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु हाथ धुलवाने के लिए मुख्य द्वार पर साबुन से हाथ धोन का प्रबंध किया गया है।
इसके साथ ही नगर परिषद बल्देवगढ़ तथा अन्य नगरीय क्षेत्रों में भी शासकीय कार्यालयों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु हाथ धुलवाने के लिए नगर परिषद के मुख्य द्वार पर सैनिटाईजर का प्रबंध किया गया है। साथ ही जिले के नगरीय क्षेत्रों को पूर्णतः सैनिटाईज करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत आज नगरीय क्षेत्रों में शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा मुख्य द्वार, परिषद में लगी रैलिंग सहित अन्य स्थानों को सैनिटाईज किया गया। साथ ही समस्त कर्मचारियों ने भी द्वार पर ही हाथ धोकर कार्यालय में प्रवेष किया।