स्व-सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा मास्क एवं सेनेटाईजर का किया जा रहा निर्माण

स्व-सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा मास्क एवं सेनेटाईजर का किया जा रहा निर्माण
Spread the love

टीकमगढ़

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर महोदया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत के मार्गदर्शन में म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन टीकमगढ़ अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा मास्क एवं सेनेटाईजर का निर्माण किया जा रहा है।समूह सदस्यों द्वारा विभागों एवं आमजनो में लगातार भ्रमण कर जागरूकता के तहत साफ-सफाई, हाथ धोना एवं सेनेटाइजर के उपयोग जैसी सावधानियां बरतने के लिए भी जागरूक कर मास्क एवं सेनेटाईजर का विक्रय किया जा रहा है।

जिसमें मास्क की कीमत 20/- रूपये एवं 50 ग्राम सेनेटाईजर की कीमत 40/- रूपये निर्धारित की गई है। अतः आमजनो से अपील है कि (COVID-19) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शिवशक्ति स्व सहायता समूह ग्राम बृजपुरा की अध्यक्ष श्रीमति रानी रावत मोबाइल नम्बर 9399279783 से सम्पर्क कर क्रय किया जा सकता है साथ ही उक्त समूह द्वारा म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कक्ष क्रमांक 204 कलेक्ट्रेट परिसर जिला कार्यालय में कार्यालयीन समय में 10.30 से 05.30 मे सम्पर्क कर भी लिया जा सकता है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!