जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक संपन्न

जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक संपन्न
Spread the love

रीवा

राष्ट्रीय न्यास अंतर्गत गठित जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक अपर कलेक्टर इला तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी। अपर कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मानसिक दिव्यांगजनों के विधिक संरक्षक बनाने के लिये अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि विधिक संरक्षक (लीगल गार्जियन) बनने के लिये शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करते हुए जागरूक करने का भी कार्य हो ताकि यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।

इस अवसर पर श्रीमती सुशीला दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय न्यास निरामया के तहत 53 प्रकरण ऑनलाइन दर्ज किये जा चुके हैं। बैठक में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, रेडक्रास के अध्यक्ष डॉ. सज्जन सिंह, सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!