कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE:
कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत के बाद भी नहीं सुधर रहे लोग रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत के बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो संक्रमित मरीज पहले ही मिल चुके हैं. सरकार और प्रशासन की ओर से संक्रमण को रोकने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने की कोशिश की जा रही है, तो उन इलाकों में सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है, जहां सबसे पहले कोरोना वायरस की मरीज मिली थी.