कोरोना वायरस से जुड़ी सभी हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी

केंद्र सरकार ने पिछले महीने व्हाट्सएप और टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर MyGov Corona Helpdesk नंबर जारी किया था। इस नंबर पर आपको कोरोना वायरस के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इस नंबर 9013151515 को सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर में सेव करें। इसके बाद Hi लिखकर व्हाट्सएप मैसेज भेजें। मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें कोरोना के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया होगा। साथ ही कोरोना को लेकर कई सारे सवालों के जवाब भी आपको मिलेंगे। आपको बस मैसेज में से विकल्प को चुनकर ए, बी, सी और डी में रिप्लाई करना होगा।
सरकार ने सभी देशवासियों के लिए कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 जारी किया है। इस नंबर पर लोग कॉल करके इस वायरस से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने 12 राज्यों के लिए 104 हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर का उपयोग बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटका, पंजाब, सिक्किम, तेलनगाना और उत्तराखंड के लोग कर सकते हैं। सरकार ने देशवासियों के लिए कोरोना वायरस टोल फ्री नंबर 1075 जारी किया है। लोगों को इस नंबर पर कॉल करने से कोरोना वायरस की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा लोगों के लिए सरकारी ई-मेल आईडी [email protected] भी उपलब्ध है।