एपल मैप्स देगा कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र की जानकारी

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,621,348 के आंकड़े को पार चुकी है, वहीं भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 10 हजार के करीब हो गई है। कोरोना से लड़ने के लिए देश दुनिया की तमाम हस्तियां और कंपनियां आगे आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही गूगल ने कोरोना ट्रैकर वेबसाइट लॉन्च की है, वहीं जल्द ही एपल मैप्स में कोरोना वायरस परीक्षण केंद्र की जानकारी मिलने वाली है। एपल ने अपने एक बयान में कहा है कि मैप्स एप में जल्द में कोरोना वायरस के परीक्षण केंद्र को अपडेट किया जाएगा। इसके बाद मैप्स का एक अपडेट जारी होगा जिसके बाद लोग एपल मैप्स में भी कोरोना वायरस के परीक्षण केंद्र के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।
एपल ने इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है जो कि स्वास्थ्य सेवाएं देने वालों और अस्पताल के लिए है। इस पोर्टल पर अस्पताल और स्वास्थ्य संस्थाएं कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी। इसके बाद एपल मैप्स के लिए काम कर रही टीम इसकी जांच करेगी और फिर परीक्षण केंद्र की जानकारी को एपल मैप्स एप में अपडेट किया जाएगा। 9टू5मैक की रिपोर्ट के मुताबिक एपल मैप्स में कोरोना परीक्षण केंद्र के नाम के अलावा मोबाइल नंबर और स्वास्थ्य संस्था के साथ अस्पताल की भी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा परीक्षण लैब के बारे में भी पूरी जानकारी रहेगी कि वह लैब किस तरह का है और वहां किस-किस तरह के परीक्षण होते हैं। इसके अलावा यह भी जानकारी मिलेगी कि वहां पार्किंग का इंतजाम है या नहीं।