पटियाला हाउस कोर्ट : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई

पटियाला हाउस कोर्ट : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई
Spread the love

लॉकडाउन के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में भी अहम मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद लोगों की परेशानी के मद्देनजर लिया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने पटियाला हाउस कोर्ट के कंप्यूटर विभाग को निर्देश दिए हैं कि उन वकीलों और वादियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा दी जाए, जो इसे लेना चाहते हैं।
आदेश में यह भी कहा गया कि ई-कोर्ट्स प्लेटफार्म के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा की प्रक्रिया अभी पूरी की जा रही है। वकील निर्धारित समय के लिए इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए CISCOWEBEX का प्रयोग कर सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि वकील अहम मामलों में सुनवाई के लिए [email protected] पर दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं।

इन आवेदनों को फाइलिंग काउंटर इंचार्ज डाउनलोड करके संबंधित न्यायाधीशों तक ईमेल और व्हाट्स एप के जरिए पहुंचाएंगे।  दस्तावेज के जरिये न्यायाधीश को मामलों में तत्काल सुनवाई की पर्याप्त वजह मिली तो उसके बाद सुनवाई के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इस संबंध में याचिकाकर्ता को सूचित किया जाएगा।

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद याचिकाकर्ता को सुनवाई की तारीख दी जाएगी। याचिकाकर्ता को निर्धारित समय पर उपलब्ध रहना होगा। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानी के मद्देनजर 6 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर निचली अदालतों को भी अहम मामलों की सुनवाई के निर्देश दिए थे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!