दिल्ली : सड़कों पर बढ़ी सख्ती

दिल्ली : सड़कों पर बढ़ी सख्ती
Spread the love

पूरे देश समेत दिल्ली-एनसीआर में लॉकडाउन के दूसरे चरण का आज पहला दिन है। हालांकि आज भी कई इलाकों से पॉजिटिव केस आने का सिलसिला जारी है। जहां अकेले दिल्ली में अब तक 1561 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं हापुड़ से सात नए मामले आए हैं। दूसरी तरफ नोएडा के जिन इलाकों को सील किया गया है उनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है और यहां लोगों को जरूरी सामान सही समय पर नहीं मिल रहा है जिससे लोग काफी परेशान हैं। पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
बाड़ा हिंदू राव क्षेत्र को सील किया गया
दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव क्षेत्र को सील कर दिया गया है और यहां पर पुलिस तैनात कर दी गई है। सरकार ने इस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

भोजन के लिए लग रहीं लंबी कतारें
दिल्ली के विश्वामित्र सर्वोदय कन्या विद्यालय ओल्ड सीमापुरी में दिल्ली सरकार द्वारा मुफ्त भोजन वितरण के दौरान लोगों को भोजन के लिए तेज धूप मे खड़े होकर घंटों इंतजार के बाद भोजन मिल रहा है। भोजन के लिए लग रहीं लम्बी कतारें।

तीन मई तक निलंबित रहेंगे अधीनस्थ न्यायालयों के कामकाज
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है कि हाईकोर्ट के अधीनस्थ न्यायालयों के कामकाज 3 मई तक निलंबित रहेंगे।

बदलते मौसम के साथ चिड़ियाघर में वन्यजीवों की खुराक में भी होगा बदलाव
चिड़ियाघर के एक अधिकारी के अनुसार, गर्मी पड़ने पर वन्यजीवों के खाने पीने में बदलाव किया जाता है। साथ ही डॉक्टरों की टीम भी वन्यजीवों की सेहत का खासा ध्यान रखती है। अधिकारी ने बताया कि गर्मी के दौरान शाकाहारी वन्यजीवों को तरबूज, ककड़ी, खीरा व अन्य फल दिए जाते हैं। बदलाव के तहत जहां मांसाहारी वन्यजीवों को दिये जाने वाले मांस की मात्रा कम कर दी जाती है।

अब कालिंदी कुंज बॉर्डर पर नहीं दिखते लोगः दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर बबलू सिंह ने बताया कि कालिंदी कुंज बॉर्डर पर अब अपने गांव जाने वाले एक-दो ही लोग दिखते हैं जिन्हें हम समझा कर उनकी जगह भेज देते हैं। उनको बता रखा है कि हमारे इलाके के स्कूलों में कब से कब तक खाना बंटेगा या राशन की दुकानों की क्या टाइमिंग रहेगी।

दिल्ली में कुल 1561 हुए पॉजिटिव केस
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के कुल 1561 केस हैं। कल इसमें 51 नए केस जोड़े थे। कुल 1080 केस मरकज से संबंधित हैं, बाकि 481 पूरे दिल्ली के हैं।

नोएडा के हॉटस्पॉट सेक्टर-27 में लोग कर रहे परेशानी का सामना
हॉटस्पॉट घोषित नोएडा सेक्टर-27 के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।’दूध वगैरह कुछ नहीं मिल रहा है। हम पैदल जाकर 19-सेक्टर से सामान लेकर आ रहे हैं। सरकार ने होम डिलीवरी के लिए जितने भी नंबर जारी किए हैं वो काम नहीं कर रहे हैं: सेक्टर-27 ए-ब्लॉक निवासी गिरीश कुमार

लॉकडाउन के दूसरे चरण में शुरू हुई और ज्यादा सख्ती
दिल्ली: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच पुलिस कर्मियों ने आज पहचान पत्र और पास चेक किए।

सेक्टर 28 स्थित हॉटस्पॉट में लोगों को गेट के बाहर ही मिल रहे जरूरत के सामान
नोएडा सेक्टर-28 हॉटस्पॉट जोन के निवासी हरिजीत सिंह ने कहा कि, ‘दूध मिल रहा है। गेट के बाहर जाने की इजाजत नहीं है इसलिए रेहड़ी वाले यहीं से सब्जी दे जाते हैं। होम डिलीवरी के लिए जो नंबर दिया है वो लग नहीं रहा है’।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!